चुनार मीरजापुर । गुरुवार की सुबह 6 बजे चुनार कोतवाली क्षेत्र के दरगाह मोड स्टेशन रोड पर एक महिला श्रमिक गंगा पार इलाके में मजदूरी करने जा रही थी जैसे ही महिला दरगाह मोड़ पर पहुंची सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने महिला को रौंदते हुए चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने में सफल हो गया। स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना देकर अवगत करा दिया मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले कर परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला श्रमिक की साथी ने बताया कि मृतिका माधुरी पत्नी वशू निवासी नरैयैना मुगलसराय चन्दौली की रहने वाली है हम लोग सीए पैसेंजर ट्रेन से उतर कर पैदल गंगा पार इलाके में मजदूरी करने जा रही थी। बता दें कि तीन माह पूर्व एक छात्रा की मौत ट्रैक्टर से हो गई थी। पुलिस ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।