A2Z सभी खबर सभी जिले कीसिरोही

अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर उत्कृष्ट नर्सेज सम्मानित◼️ राज्य स्तर पर 57 नर्सेज सम्मानित ◼️सिरोही से न

✍️सिरोही से जालम सिंह की रिपोर्ट✍️अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर उत्कृष्ट नर्सेज सम्मानित◼️ राज्य स्तर पर 57 नर्सेज सम्मानित ◼️सिरोही से नर्सिंग अधिकारी शक्ति सिंह राठौड़ सम्मानित ◼️ सिरोही – अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग संवर्ग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रेष्ठतम नर्स को सम्मानित किया। रजिस्ट्रार राजस्थान नर्सिंग कौंसिल जयपुर ने जिसकी सूचना सम्बन्धित को देकर जयपुर बुलाकर बहुमान किया।राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ भामसं सिरोही के जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह भाटी व वरिष्ठ कर्मचारी नेता गोपाल सिंह राव ने बताया कि जिला चिकित्सालय सिरोही में कार्यरत नर्सिंग अधिकारी शक्ति सिंह राठौड़ को उत्कृष्ट व समर्पित सेवाओं हेतु राज्य स्तर पर सम्मानित किया। राठौड़ राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ भामसं जिला सिरोही के कार्यकारी जिलाध्यक्ष है।राव ने बताया कि नर्सेज का दायित्व मां की तरह होता है। बड़े से लेकर छोटे तथा जन्म से लेकर जीवन के अंत तक विशेषज्ञ देखभाल का गुरुतर दायित्व होता है। नसों की भूमिका प्रत्यक्ष रोगी की देखभाल, कैस प्रबंधन, अभ्यास मानकों की स्थापना, गुणवत्तायुक्त सेवा,आश्वासन , दवाई देना, मेहनत , सहानुभूति पूर्ण व्यवहार,महत्वपूर्ण संकेत की निगरानी करना, चिकित्सा रिकॉर्ड रखना आदि है। सभी मानदंडों पर राठौड़ खरे उतरे फलस्वरूप इन्हें राज्य स्तरीय समारोह में डॉ रवि प्रकाश माथुर निदेशक जन स्वास्थ्य एवं पदेन अध्यक्ष राजस्थान नर्सिंग काउंसलिंग जयपुर, राकेश शर्मा निर्देशक और राजपत्रित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान जयपुर तथा सुश्री भारती रजिस्टर राजस्थान नर्सिंग कौंसिल ने फ्लोरेन्स नाइटिंगेल अवार्ड 2024 का प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। राठौड़ के सम्मानित होने पर कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह भाटी, महामंत्री महेंद्र सिंह, जीना पाटीदार, आशा देवड़ा, गोपाल सिंह राव,सविता कुमारी गर्ग, बलवंत सिंह राव, पुखराज शवंसा ,लक्ष्मीकांत खत्री ,देवी सिंह चौहान ,रतनदीप सिंह राव, सुरेश कुमार मेघवाल, चंपा डामोर, रवि प्रकाश बेरवा, गजेंद्र सिंह राठौड़ ,प्रवीण कुमार ,गर्वित बामनिया, फिरदौस बेगम ,उमेश अग्रवाल, परेश कुमार गर्ग ,नरेंद्र सिंह राव ,अरुण रावल, गौरव गौतम ,रतन कंवर ,सोनिया डामोर, संरक्षक मोहन पुरोहित, छगनलाल माली, दिनेश व्यास, इसाक मोहम्मद ,मनोहर सिंह उदावत , श्रीमती आशा देवड़ा, वरुण गौतम, डूंगर सिंह सहित संपूर्ण जिला कार्यकारिणी ने बधाई देकर हर्ष जताया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!