💥 *बड़ी खबर*💥
*थाना प्रभारी ने कहा नेताओ की ऐसी की तैसी, फरियादी को 2 जूते मारने की दी धमकी हुई लाइन अटैच।*
प्रदेश के रीवा में महिला टीआई उषा सोमवंशी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, क्लिप में चाकघाट टीआई उषा सिंह सोमवंशी ने कहा कि तेरी नेताओं की ऐसी की तैसी, मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता राजनैतिक दबाव का। इसके साथ ही आगे महिला टीआई कहती हैं कि फालतू बकवास ना करे, तेरे बाप ने एक जूता मारा होगा, तू रेकॉर्ड कर ले। तू मेरे सामने आएगा तो मैं तुझे दो जूता मारूंगी। रीवा के चाकघाट थाना प्रभारी उषा सोमवंशी के आडियो वायरल मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच, जारी हुए आदेश।
2,517 Less than a minute