*◼️गोहद बैसली डैम में दोस्त के साथ नहाते समय युवक पानी में डूबा*
▪️गोहद–
नगर में स्थित बैसली जलाशय पर नहाते समय पानी में डूबने से एक युवक लापता हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चितौरा निवासी हरेंद्र पुत्र मुकेश उम्र 22 वर्ष जाति राणा मंगलवार की दोपहर अपने दोस्त के साथ गोहद बैसली जलाशय में नहाने के लिए आया था लेकिन नहाते समय पानी की गहराई में अचानक डूबने लगा आस पास कोई न होने के कारण उसे डूबने से नहीं बचाया जा सका। इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मय बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने तत्काल रैक्यून को टीम को बुलवाकर लापता युवक को खोजने का प्रयास किया गया लेकिन देर शाम तक उसका कोई पता नहीं लग सका