बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के हनुमान तिराहा के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी बादशाह सिंह (58) पुत्र स्व. सौदागर सिंह लारपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी का कार्य करते थे। वह साइकिल से ईंट भट्ठे पर जा रहें थे। अभी वे गड़वार – बलिया मार्ग स्थित हनुमान तिराहे के पास पहुंचे थे। तभी फेफना की तरह से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया हादसे के बाद चालक ट्रक के साथ भाग निकला, जबकि बादशाह की आन द स्पॉट मौत हो गई।
2,533 Less than a minute