मौदहा में दबंगों ने पीएम आवास का निर्माण रुकवाया
मौदहा। हमीरपुर।26 मई मौदहा कस्बा के मोहल्ला दीवान शहीद पंछी पीर बाबा वार्ड नंबर 2 की दलित बस्ती में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य करा रहे दलित परिवार को गाली-गलौच एवं जान-माल की धमकी दे काम बंद कराने वाले दबंगों के खिलाफ पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस को दी गई तहरीर में देवीदीन पुत्र स्वर्गीय रामदास एवं बाबू लाल पुत्र कल्लू ने बताया है कि मकान न०-188/1 क देवीदीन पुत्र स्व. रामदास, व बाबूलाल पुत्र श्री कल्लू के नाम नगरपालिका के अभिलेखों में दर्ज है। जिसका टैक्स भी जमा किया जाता रहा है ।अब ये लोग यहां पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करवा रहें हैं। जिसका निर्माण कार्य चौधराना मोहल्ला निवासी इकबाल अहमद, मकबूल अहमद, गुलाम आयुब पुत्रगण फारूख अहमद व सभासद समीरउद्दीन पुत्र रसीउद्दीन उर्फ रस्सन ने बीती 16 मई को मौके पर पहुंच पीड़ितों के साथ जाति सूचक गाली-गलौज व जान-माल की धमकी देकर बन्द करा दिया था । इतना ही नहीं उक्त आरोपियों ने घटना के तीसरे दिन नगरपालिका में एक झूठा व फर्जी प्रार्थना पत्र देकर नोटिस दिलवा था।जिस पर अपने सभी साक्ष्य नगरपालिका में देने के बाद पीड़ित पक्ष ने 25 मई को पुनः निर्माण शुरू कराया तो उक्त सभी आरोपी धारदार हथियार व लाठी डण्डा लेकर मौके में आ धमके घर पर आ धमके और गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी है ।जिससे कि निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री व मजदूर डरकर भाग गये हैं ।ऐसी स्थिति में पीड़ित पक्ष बुरी तरह से परेशान है साथ ही यदि समय रहते उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नही की गयी तो ये लोग किसी भी समय अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।