सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी। निजी स्कूलों द्वारा की जाने वाली अनियमिताओं की जांच शुरू हो चुकी है इसके लिए जिले में दल बना दिए गए हैं सागर ब्लॉक में दो दल बनाए गए हैं दल में प्रशासनिक अधिकारी के साथ स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे सभी ब्लॉक में एसडीएम और अन्ना अधिकारी को शामिल कर दल बनाए गए हैं यह दल मध्य प्रदेश के निजी
विद्यालय अधिनियम 2020 के बिंदुओं का आकलन करेंगे। सभी दलों को अधिनियम के आधार पर करीब 26 बिंदु बना कर दिए गए हैं इन बिंदुओं के आधार पर स्कूलों को जांचा परखा जाएगा बच्चों और अभिभावकों से जानकारी ली जाएगी जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में जांच के लिए दल बना दिए गए हैं 8 जून तक स्कूलों को जानकारी देना थी ज्यादातर स्कूलों ने जानकारी दे दी है कुछ
स्कूलों द्वारा तकनीकी समस्या बताते हुए पत्र दिए हैं जिन्हें आगे भेज दिया गया है मध्य प्रदेश निजी विद्यालय अधिनियम के आधार पर स्कूलों की जांच की जाएगी जांच में मुख्य रूप से स्कूल शुल्क, किताबें यूनिफॉर्म पालक बैठक खेल सुविधाएं लेब परिवहन सुरक्षा भवन में जरूरी उपाय स्टेशनरी बैक जूता टाई स्कूल फीस में लिएजाने वाले शुल्क और उनके एवज में मिलने वाली सुविधाएं शामिल है