चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उप चुनाव की तारीख 10 जुलाई तय कर दी है । यहां 10 जुलाई को वोटिंग होगी एवं 13 जुलाई को मत गड़ना कराई जाएगी । मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी द्वारा बड़ी सेधमारी की गई थी।
कमलनाथ की करीबी माने जाने वाले विधायक कमलेश प्रताप शाह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। और कांग्रेस छोड़कर पत्नी एवं बेटी के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। उनके इस्तीफा के बाद से अमरवाड़ा सीट खाली हो गई।