सीकर. जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने मंगलवार को दांतारामगढ़ की ग्राम पंचायत मंढा, सुरेरा, सुलियावास, डांसरोली में नरेगा एवं वाटरशेड विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मंढा सुरेरा ग्राम पंचायत के ग्राम बेनिया का बास में फार्म पॉन्ड का निरीक्षण कर निर्देश दिया कि पौंड की मिट्टी खुदाई इस तरीके से की जाए ताकि
बरसात का जल संग्रहण होने में किसी तरह को कोई रुकावट नहीं उत्पन्न हो साथ ही ग्राम नयाबास में वर्षा जल संग्रहण के लिए बने टांका का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने डांसरोली ग्राम पंचायत में चारागाह विकास भूमि सहित नरेगा के विकास कार्यों एवं गौशाला का तथा ग्राम पंचायत सुलियावास के ग्राम गोडीयावास में नरेगा के तहत बनी नर्सरी का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि नरेगा एवं वाटरशेड के तहत हो रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता वाटरशेड रमेश मीणा, नरेगा के सहायक अभियंता रामनिवास झाझड़िया, सहायक अभियंता वाटरशेड सत्यनारायण सैनी, डांसरोली सरपंच हनुमान झाझड़ा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।