A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबरेली

अब बरेली में दौड़गी मैट्रो लाईट

मैट्रो लाईट परियोजना की ए0ए0आर0 एवं डी0पी0आर0 तैयार करने हेतु बैठक हुई

बरेली । मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज आयुक्त सभागार में बरेली शहर में प्रस्तावित मैट्रो लाईट परियोजना की ए0ए0आर0 एवं डी0पी0आर0 तैयार करने हेतु नियुक्त कन्सलटेन्ट एजेन्सी मै0 राइट्स लि0 द्वारा कम्प्रेहनसिव मोबिलिटी प्लान(सी0एम0पी0) के डाटा के आधार पर तैयार किये गये कॉरीडोर के निर्धारण को अन्तिम रूप दिये जाने हेतु शहर के सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों तथा मै0 राइट्स लि0, उ0प्र0 मैट्रो रेल कॉर्पाेरेशन लि0 तथा मै0 यू0एम0टी0सी0 लि0 के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मै0 राइट्स लि0 द्वारा मैट्रो लाईट परियोजना के प्रथम चरण हेतु सी0एम0पी0 डाटा के आधार पर निम्नलिखित दो कॉरीडोर प्रस्तावित किये गये हैः-

1.रेलवे जंक्शन-चौकी चौराहा-सैटेलाईट बस स्टैण्ड-रूहेलखण्ड यूनिवर्सिटी-फनसिटी-बैरियर-2 तिराहा (अनुमानित लम्बाई-12.00 कि0मी0)

2.चौकी चौराहा-अयूब खां चौराहा- कुतुबखाना चौराहा- कुहाड़ापीर तिराहा- डेलापीर तिराहा (आई0वी0आर0आई0)-बैरियर-2 तिराहा (अनुमानित लम्बाई-9.50 कि0मी0)

द्वितीय चरण में एक कॉरीडोर

चौकी चौराहे से रामपुर रोड पर सी0बी0 गंज तक तथा दूसरा कॉरीडोर रेलवे जक्शंन से बदायू रोड पर साउथ सिटी मोड़ तक भी भविष्य में किया जाना प्रस्तावित है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!