आसमानी बिजली चपेट में आने से 7 लोग हुए घायल
उंचेहरा पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पहुंचाया जिला अस्पताल
सतना। उचेहरा थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में तेज आंधी तूफान के बीच बीच तेज गरज के साथ गिरी आसमानी बिजली की चपेट में आने से 7 लोग झुलसे। सचिन चौधरी पिता रवि रोशन उम्र 25 वर्ष,रतनलाल चौधरी पिता भरोसा चौधरी उम्र 70 वर्ष,गंगा चौधरी पिता अर्जुन चौधरी उम्र 45 वर्ष,मोती लाल चौधरी पिता गयादीन चौधरी उम्र 60 वर्ष,सीमा चौधरी पत्नी रोशन लाल चौधरी उम्र 45 वर्ष,आशा चौधरी पत्नी हरि ओम चौधरी उम्र 40 वर्ष एवं मनोज चौधरी पिता नत्थू लाल चौधरी उम्र 55 वर्ष सभी घर के आंगन में लगे पेड़ के नीचे बैठे हुए थे।इसी दौरान तेज चमक के साथ आसमानी बिजली गिरी।