बुलन्दशहर में बड़े हर्ष और अमन-चैन के साथ बकरीद का त्योहार मनाया गया। शहर काजी ने ईदगाह में नमाज अदा की। इस बार खुले में नमाज नहीं पढ़ी गई। पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रही। माहौल खराब ना होने पाए इसके लिए एस एस पी साहब के सख्त निर्देश रहे।
2,502 Less than a minute