A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअजमेरअनूपगढ़अन्य खबरेअलवरकरौलीकोटाङीङवाणा-कुचामनचित्तोरगढ़चुरूजयपुरजैसलमेरजोधपुर दूदूदौसाधोलपुरनोहरपालीबाड़मेरबीकानेरभीलवाड़ाराजस्थानसिरोहीसिरोहीसिवानाहनुमानगढ़

योग दिवस के पोस्टर का विमोचन किया |

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू, अतिथियों को निमंत्रण पत्र बांटे |

खींवसर- : कस्बे में 21 जून को आयोजित होने वाले 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों के क्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों व जन प्रतिनिधियों को आमंत्रण दिया गया। योग दिवस के पोस्टर का विमोचन किया तथा प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। योग दिवस के आयोजन को लेकर उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा ने पोस्टर का विमोचन कर विभागों को प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए |

संवादाता- अमित शर्मा, खींवसर, नागौर,राज.

919828967336

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!