
सिद्धार्थनगर। चिल्हिया थाना की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लगभग 30 लोगो से ठगी करने वाले को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी पर लगभग 30 लाख रुपये लेकर पासपोर्ट लेकर फर्जी वीजा व फर्जी टिकट देने के मामले में केस दर्जकर पुलिस छानबीन कर रही था।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के नियांव नानकार मनोज कुमार ने तहरीर देकर बताया कि चिल्हिया थाना क्षेत्र गौहनिया चौराहा पर लखनऊ टूर एंड ट्रेवल्स के नाम से एक आफिस खुला हुआ था। ऑफिस संचालक रवि सिंह निवासी सतगुरु पोस्ट मुजरी जिला महराजगंज के निवासी सहित अन्य लोग क्षेत्र में विदेश नौकरी दिलाने के लिए बीजा व टिकट देने के लिए प्रचार प्रसार करते थे। इनको क्षेत्र के 30 से अधिक लोगों ने विदेश जाने के लिए एक-एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम व नकद रुपये दिए थे। 28 जनवरी को आफिस संचालक रवि सिंह ने कहा कि सभी लोग तैयारी कर लीजिए। 15 का लोगो का ग्रुप पहले जाएगा। उसके बाद इन लोगों ने एक बार 6 फरवरी को बीजा और टिकट सहित कागजात दिया गया। उसके बाद 15 लोग लखनऊ एयरपोर्ट पर गए। जैसे ही उनका वीजा और टिकट एयरपोर्ट चेक किया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि वीजा व टिकट फर्जी था। चिल्हिया थाना एसओ दुर्गा प्रसाद ने बताया कि मामले में सीओ के आदेश पर 10 मार्च को अज्ञात सहित 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। शनिवार को इनमें से एक आरोपी राजकुमार निवासी नीबी दोहनी थाना शोहरतगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी रवि सिंह निवासी सतगुरु पोस्ट मुजरी जिला महराजगंज, करीम निवासी नौगढ़ नोनहवा थाना मोहना सहित दो लोग फरार चल रहे है। फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.