जौनपुर।जनपद के तीन थाना प्रभारी समेत 62 उप निरीक्षकों का गैर जनपद तबादला हो गया है। यह ट्रांसफर छह वर्ष से जमे हुए उप निरीक्षकों का हुआ है। इनमें चार थाना प्रभारियों मुंगराबादशाहपुर संतोष कुमार पाठक, बदलापुर रोहित कुमार मिश्रा और सुजानगंज के विवेक कुमार तिवारी सहित 62 उप निरीक्षकों का गैर जनपदों में स्थानांतरण हुआ है।
2,523 Less than a minute