A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

उप चुनाव को लेकर डीएम ने सीमांत नीती घाटी के पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण,सीमांत नीती-माणा घाटी के मतदाता पहली बार अपने मूल गांव में करेंगे मतदान*

*उप चुनाव को लेकर डीएम ने सीमांत नीती घाटी के पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण,सीमांत नीती-माणा घाटी के मतदाता पहली बार अपने मूल गांव में करेंगे मतदान

चमोली ( शोभित डिमरी)

बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को सीमांत-नीती घाटी के सबसे दूरस्थ मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उत्तराखंड राज्य गठन के बाद पहली बार सीमांत नीती-माणा घाटी के 3838 माइग्रेट मतदाता अपने मूल गांव में ही मतदान करेंगे। इन दिनों ग्रीष्मकाल में नीती-माणा घाटी के लोग अपने मूल गांव में रह रहे है। इसी के मध्येनजर प्रशासन ने नीती-माणा घाटी में नौ पोलिंग बूथ बनाए है। जिसमें मलारी, कैलाशपुर, गमशाली, जेलम, कोषा, द्रोणागिरि, जुम्मा, नीती और माणा शामिल है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नीती घाटी के सबसे दूर स्थित पोलिंग बूथ नीती, गमशाली, मलारी का निरीक्षण कर चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पोलिंग बूथों पर मरम्मत, रंगरोगन के साथ पेयजल, शौचालय, विद्युत, रैंप एवं मतदाताओं के लिए अन्य मूलभूत सुविधाओं को 30 जून तक दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों पर प्रारूप के अनुसार आवश्यक जानकारी अंकित की जाए। वोटर स्लिप का शत प्रतिशत वितरण करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करें। पोलिंग पार्टियों और मतदाताओं के लिए बूथों पर उचित प्रबंध किए जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बूथों पर गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा जाए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नीती गांव के ग्रामीणों से भी मिले और उनको उप निर्वाचन की जानकारी देते आगामी 10 जुलाई को अपने पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया।

बताते चले कि मतदेय स्थल 57-माणा में 824 मतदाता पंजीकृत है। जिसमें 409 पुरुष और 415 महिला मतदाता है। जबकि मतदेय स्थल 58-नीती में 220 मतदाता है, जिसमें 119 पुरुष और 105 महिला मतदाता है। मतदेय स्थल 59-गमशाली में 838 मतदाता है, जिसमें 414 पुरुष और 424 महिला मतदाता है। मतदेय स्थल 60-कैलाशपुर में 210 मतदाता है, जिसमें 105 पुरुष और 105 महिला मतदाता है। 61-जेलम में 394 मतदाता है, जिसमें 206 पुरुष और 188 महिला मतदाता है। 62-कोषा में 243 मतदाता है, जिसमें 134 पुरुष और 109 महिला मतदाता है। 63-जुम्मा में 142 मतदाता है, जिसमें 72 पुरुष और 70 महिला मतदाता है। 64-द्रोणागिरि में 368 मतदाता है, जिसमें 191 पुरुष और 177 महिला मतदाता है। मतदेय स्थल 65-मलारी में 599 मतदाता है, जिसमें 309 पुरुष और 290 महिला मतदाता है। इस प्रकार सीमांत नीती माणा घाटी के इन नौ मतदेय स्थलों पर 3838 मतदाता पंजीकृत है, जो पहली बार अपने मूल गांव में ही मतदान करेंगे।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम चन्द्र शेखर वशिष्ठ, ग्रामीण विकास के अधिशासी अभियंता अला दिया, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय सहित संबंधित बूथों के बीएलओ मौजूद थे।

 

SHARE0

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!