खींवसर- नारवा में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत निकाली गई शोभायात्रा में शामिल महिलाएं।
शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। सोमवार से नानी बाई का मायरा की कथा शुरू की। इस दौरान सखी सम्मेलन रखा गया है, जिसमें गांव की बहन बेटियां भाग लेगी।यजमानों सर्वप्रायश्चित यज्ञ किया। अनुपसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शोभायात्रा ठाकुरजी मन्दिर से रवाना होकर भैरुजी मन्दिर, संत खेतेश्वर सर्किल से होकर गुरुकृपा गौशाला पहुंची। इस दौरान खींवसर के नारवा गांव में ठाकुरजी मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव रविवार से शुरू हुआ। छह दिवसीय इस धार्मिक आयोजन को लेकर रविवार को गांव में कलश यात्रा निकाली गई।
संवादाता- अमित शर्मा, खींवसर,नागौर,राज.
919828967336