संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा भवनाथपुर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में परिवार स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन मुखिया बेबी देवी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार दास के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
यह मेला 11 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा जिसमें महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी आईयूडी, पीपीआईयूसीडी, अंतरा छाया एवं परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री का वितरण किया जाएगा डॉ रंजन दास के द्वारा जनता से अपील किया गया कि इस मेला में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी एवं उपाय के बारे में जानकारी ले सकते हैं उद्घाटन के मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार,डॉक्टर अभिनीत विश्वास,प्रखंड लेखा प्रबंधक सह कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप कुमार पाठक, अरुण लकड़ा, वीरेंद्र मिश्रा, अनुज कुमार, चंद्रशेखर यादव,सुनिल पटेल एवं अन्य कर्मचारी एवं सहिया उपस्थित थे बताते चलें कि झारखंड राज्य में परिवार नियोजन के मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर तीसरे स्थान पर रहा है एवं आज के दिन ही यहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार को स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है