
प्रयागराज इलाहाबाद 11 जुलाई को मोहर्रम की 4 तारीख के मौके पर पुरानी कदीमी मेहंदी ताड़ी खाने की जो कि नकाश कोना चौराहे से उठती थी इस साल कमेटी के मेंबरों ने मेहंदी कैंसिल कर दी है नहीं उठाया है और दूसरी मेहंदी जो की गढ़ी सराय से उठती है वह अपने कदमी रास्ते को तय करते हुए पुरे शानो शौकत से उठकर के नकास कोहना होते हुए कोतवाली होते हुए वापस घड़ी सराय में रख दी गई ताड़ी खाने की मेहंदी के कमेटी वालों का कहना है की
हम इस बार मेंहदी नहीं उठायेगे
[yop_poll id="10"]