
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धींगाणा पंचायत समिति लूणी में भामाशाह भेपा राम कड़वासरा ने प्रिंटर भेंट किया। पंचायत शिक्षक सोहन लाल पंवार ने बताया की विद्यालय में प्रिंटर की जरूरत को देखते हुए भामाशाह कड़वासरा ने प्रिंटर भेंट किया। भामाशाह कड़वासरा का समय समय पर विद्यालय परिवार को सहयोग मिलता रहता है। पूर्व में भी कड़वासरा ने विद्यालय को पंखे भेंट किए थे। भामाशाह के इस सहयोग को देखते हुए विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण कर साफा पहना कर बहुमान किया। इस अवसर पर सरपंच बीरबल राम विश्नोई, कार्यवाहक प्रधानाचार्य धन्नाराम बेरा, मुकेश व्यास, वीरेंद्र लिंबा, भरत सिंह पुरोहित,मंजू विश्नोई, सरिता शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। विद्यालय परिवार एवं सरपंच विश्नोई ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया