मिर्जापुर। आदर्श नगर पंचायत कछवां क्षेत्र के थाना वार्ड निवासी 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हर्षित यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव उम्र करीब 24 वर्ष ने बुधवार की दोपहर परेड वार्ड में स्थित घर के कमरे में अंदर से कमरा बंद कर फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर लिया। देर समय तक घर ना पहुंचने पर परिजनों द्वारा खोजबीन किया जाने लगा लेकिन कुछ भी पता ना चल सका तो परिजनों ने परेड वार्ड स्थित घर पर पहुचे तो दरवाजा अंदर से बंद रहा। पीटने पर अंदर से कोई प्रतिक्रिया नही मिला तो दरवाजा को तोड़ दिया गया। जिसके बाद का नज़ारा देख आँखे खुली की खुली रह गयी। जहा देखा की हर्षित फांसी लगाकर झूल रहा था। जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन मे क्रिश्चियन अस्पताल ले गये जहा चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार की कार्यवाही मे जुटने लगे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करने मे जुट गयी। वही खबर लिखे जाने तक युवक के आत्महत्या करने का पुस्ट कारण नही चल पाया लेकिन लोगो में तरह तरह की चर्चाये व्याप्त रही।
2,508 Less than a minute