बलिया /सिकंदरपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह पटेल जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ग्राम सभा जगदरा दुलार राय का पूरा में स्वर्गीय प्रदीप कुमार धूसिया विधानसभा अध्यक्ष शिक्षक सभा सिकंदरपुर बलिया की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। शिक्षक सभा के पदाधिकारी के सहयोग से आर्थिक मदद के रूप में 112500 की धनराशि दी गई तथा उनके दो पुत्रियों एवं एक पुत्र के शिक्षा की जिम्मेदारी मऊ जनपद के शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष श्री सूर्यभान यादव द्वारा ली गई ।इस अवसर पर प्रदेश सचिव डॉक्टर कृष्णमोहन यादव जी ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षक विगत कई वर्षों से शिक्षा जगत में लंबे समय से 80% भागीदारी देने के बाद भी रोजी पाकर रोटी के लिए मोहताज है। इसको लेकर प्रदेश के लगभग 3000 माध्यमिक विद्यालयों में उनके हक एवं सम्मान के लिए समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश अनवरत संघर्ष करती रहेगी एवं उनके असामयिक परिस्थितियों में उन्हें संबल देने का कार्य करेगी ।जिसमें प्रदेश सचिव मंडल अध्यक्ष आजमगढ़ श्री संजय यादव ,जिला अध्यक्ष गाजीपुर कमलेश यादव भानु,मऊ जिला अध्यक्ष श्री सूर्यभान यादव, बलिया जिला अध्यक्ष योगेंद्र यादव , सुधाकर यादव, विजय शंकर यादव ,शिवलाल यादव, शिशुपाल सिंह यादव ,सुनील यादव ,कैलाश, सदानंद शर्मा, हृदय नारायण वर्मा ,महताब आलम ,उपेंद्र शर्मा ,राकेश कुमार, सतीश कुमार, आदि समाजवादी शिक्षक सभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।