A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेजोधपुर राजस्थान

खेजडली जीएसएस से जुड़े गाँवो में घण्टो विधुत सप्लाई बाधित रहने पर जोधपुर एमडी को की शिकायत

लूणी क्षेत्र के खेजड़ली जीएसएस से जुड़े भटिंडा फीडर की विधुत सप्लाई लंबे समय से एफआरटी दल की लापरवाही से घण्टो बाधित रहती है को लेकर जोधपुर एमडी को लिखित शिकायत की गई है। शिकायत कर्ता सोहन लाल पंवार ने बताया की पिछले लंबे समय से विधुत सप्लाई बाधित रहने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा रहा है। हल्की से बूंदाबांदी और हवा के मामूली झोंके के बाद कही घण्टो तक विधुत सप्लाई बाधित रहती है। शुक्रवार को हल्की सी बूंदाबांदी के बाद प्रातः 2 बजे गुल हुई बिजली 7 बजकर 30 मिनट तक बहाल करवाई गई। इस दरम्यान लगभग 6 घण्टे विधुत सप्लाई बाधित रही। इसके बाद 9 बजकर 30 मिनट पर गुल हुई बिजली शाम 4 बजे के बाद दुरस्त करवाई गई। यानी 7 घण्टे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। पंवार ने बताया कि एफआरटी दल की लापरवाही का खामियाजा इस फीडर से जुड़े खेजड़ली खुर्द, धींगाणा, राजपुरिया, पाबूपुरा कुम्हारान, राजनगर, देवनगर, खाराबेरा पुरोहितान, खाराबेरा भीमावता, बानियावास , पिसावास, मोड़ी सोथड़ा, मोडी जोशिया, सजाडा एवं अन्य गाँवो एवं ढाणियों के हजारों उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता को अवगत कराने के बावजूद विधुत आपूर्ति बहाल नही हो पाई है। अधिशासी अभियंता जयपाल चौधरी को फोन करने पर उनके द्वारा कॉल अटेंड नहीं किया जा रहा। पंवार ने एमडी को शिकायत कर इस सम्बंध में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जिसे आम जन राहत पा सके ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!