सीकर. हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पंजाब नेशनल बैंक व हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड के संयुक्त तत्वावधान में जिले के श्री कल्याण गौशाला, बजाज ग्राम सांवली, स्मृति वन एवं निमड़ी बालाजी धाम सीकर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान मण्डल प्रमुख जयपुर-सीकर सुधांशु भूषण ने बताया कि बढ़ रहे तापमान और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर ही नियंत्रित कर सकते है। इस अवसर पर आमजन से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की।
मंडल प्रमुख भूषण ने बताया कि प्राचीनकाल से पर्यावरण का महत्व रहा है, वेद और पुराण में इनका वर्णन मिलता है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति में पेड़ को देव तुल्य माना गया है। हम सबको मिलकर यह संकल्प लेना है कि हमने जो वृक्ष लगाए है, उनकी जिम्मेदारी भी हमें लेनी है, साथ ही उनकी हम रक्षा करेंगे यह संकल्प लेना है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम अग्रणी बैंक प्रबंधक डॉ. सुभाष कटियार, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा, वरिष्ठ प्रबंधक राकेश कुमार मोगा, स्काउट्स गाइड जिला अधिकारी मुकेश सैनी, माया खीचड़ और उनकी टीम के सहयोग से पौधारोपण किया गया।