विश्व आदिवासी दिवस का धूम धाम से हुआ आयोजना
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समाज की प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना
9 अगस्त 2024
धौलपुर : जिले के सरमथुरा उपखंड में भिंडीपुरा गांव के पास स्थित मीन भगवान मंदिर पर आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मीन भगवान की आरती व बिरषा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौलपुर जिला कलेक्टर रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन सिंह मीणा ने की और उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी लोगों को अपने जीवन में पेड़ लगाने की अपील की.उन्होंने पेड़ों की महत्ता बताते हुए कहा कि पेड़ जीवनदायिनी प्राणवायु प्रदान करते हैं और पेड़ों से ही पृथ्वी का श्रृंगार होता है तथा जीवन के अंत में भी पेड़ों की लकड़ी की हमें आवश्यकता पड़ती है . कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने आदिवासी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और आदिवासी सभ्यता, संस्कृति, रहन-सहन पर भी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए.
सभ्यता, संस्कृति को ही आदिवासी समाज की पहचान निरूपित कर समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया गया. वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी हितों की रक्षा के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में एस-एसटी समुदाय के उप-वर्गीकरण की राज्य को मंजूरी दी है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि राज्य एससी और एसटी को उप-वर्गीकृत कर सकता है ताकि सरकारी नौकरी और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश में कुछ एससी/एसटी समूहों के लिए दूसरों की तुलना में ज्यादा आरक्षण सुनिश्चित किया जा सके. इस फैसले के विरोध मे जिले भर से आए आदिवासी समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर श्री निधी बीटी को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा गया और साथ ही 21 अगस्त को चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई
इस दौरान समाज की अन्य कई समस्याओं पर चर्चा हुई
इस मौके पर कन्हैया दंगल कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें मीणा समाज द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुतियां की गई . कार्यक्रम में तमाम लोक कलाकरो
द्वारा आदिवासी समाज की का प्रस्तुतीकरण किया गया. समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व डी,ओ सियाराम मीना के द्वारा के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान सरमथुरा ,बाड़ी करौली सहित आस पास के गांवों के भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे