सीकर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में देव विद्यालय सीकर के खेल मैदान पर आयोजित राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के स्थानीय संघ सीकर, शिवसिंहपुरा, धोद, रींगस, लक्ष्मणगढ़ नीमकाथाना के स्काउट गाइड, रेंजर्स व स्काउट गाइड पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर कमर चौधरी के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा फहराने की मुहिम के तहत शनिवार को आजादी के नारों से सजे हुए बैनर, तिरंगा झंडे लेकर व विश्व विजय तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा, घर—घर तिरंगा हर—घर तिरंगा, भारत माता की जय घोष, हम सब ने ठाना है – हर घर तिरंगा फहराना है के नारे लगाते हुए मानव श्रृंखला बनाई ।
इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, किशन लाल सियाक, महेंद्र कुमार पारीक, केशर सिंह, रोशन लाल, परमेश्वरी चरण , प्रेम पावरिया, अलिताब धोबी, नन्दिरा परवीन, प्रिया दीक्षित, जमनलाल शर्मा, मनोज कुमार, उर्मिला चौधरी , देवीलाल जाट, ओमप्रकाश रेगर, अमन कुमार मौजूद रहे। 6 दिन तक पूरे जिले भर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड सदस्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर घर-घर तिरंगा का संदेश देंगे।