A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

नगर में स्कूली छात्रों द्वारा निकाली गई लोगों को जागरूक करने तिरंगा साईकिल रैली

स्कूल प्रबंधन एवं नगर परिषद कर्मचारियों सहित अधिकारी भी हुए शामिल

नर्मदापुरम बनखेड़ी शासन के प्राप्त निर्देश अनुसार दिनांक 9 अगस्त से 13 अगस्त 2024 की अवधि मैं हर घर तिरंगा अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में तिरंगा के बारे में जागरूकता उत्पन्न कर देश भक्ति की भावना जागृत करना है । अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा विभिन्न कार्यक्रम 12 अगस्त2024 को साइकिल रैली ,13 अगस्त 2024 को विशाल तिरंगा यात्रा ,14 अगस्त 2024 को तिरंगा मैराथन दौड़ आयोजित की जा रही है। इसी कार्यक्रम अंतर्गत नगर कार्यालय नगर परिषद बनखेड़ी द्वारा आज दिनांक 12 अगस्त 2024 को हर घर तिरंगा अभियान 2024 के तहत विशाल साईकिल रैली निकल गई रैली नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए देशभक्ति के नारे लगाते हुए कार्यालय नगर परिषद बनखेड़ी तक निकाली गई। रैली में शासकीय कन्या शाला, शासकीय सीएम राइस स्कूल, लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं पीटी शिक्षक श्री कलीराम अहिरवार, बरेलाल अमोल,पवन श्रीवास्तव,श्री हिमांशु श्रीवास्तव प्राचार्य लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल,श्री देवेंद्र ऊरहा ब्लॉक खेल समन्वयक ,श्री हरीश मालानी नगर परिषद अध्यक्ष,श्री अविनेश पटेल पार्षद प्रतिनिधि , श्री संतोष रघुवंशी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगर परिषद बनखेड़ी कर्मचारी अरविन्द सराठे ,राजेश उरहा, वीरेन्द्र पाटकर, सौरभ पटेल, पंकज बाथरे,रंजीत गज्जाम ,अजय कुशवाहा, इरशाद खान एवम समस्त अधिकारी कर्मचारी अभियान में सम्मिलित हुए।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!