
सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने 6 ग्राम 48 मि.ग्राम हेरोइन (चिट्टा) मोटरसाइकिल सहित एक को किया काबू
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
डबवाली 13 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आईपीएस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने गांव गदराना से 6 ग्राम 48 मि.ग्राम हेरोइन चिट्टा मोटरसाइकिल सहित आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान गुरप्रीत पुत्र जगदीश निवासी गदराना के रूप मे हुई और बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । उन्होंने बताया कि ASI प्रीतम सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध मे गदराना मौजूद थे की ASI ने साथी कर्मचारियों की सहायता से एक व्यक्ति को शक की बिनाह पर मोटरसाइकिल साहित काबू करके तलाशी ली तो उसके कब्जे से हिरोईन (चिट्टा ) बरामद हुई । पकड़े गये युवक गुरप्रीत को अदालत में पेश किया जाएगा ।