A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबिहार

शिक्षक शिक्षिकाओं ने आर्थिक सहयोग कर मृतात्मा को दी श्रद्धांजली

शिक्षक शिक्षिकाओं ने आर्थिक सहयोग कर मृतात्मा को दी श्रद्धांजली

गडहनी। अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ गड़हनी के सौजन्य से स्व.रामायन सिंह शिक्षक प्रा वि रतनपुर गड़हनी के परिजनों को 21 हजार रूपये सहायतार्थ समर्पित किया गया।डीडीओ गडहनी सह प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय काउप नन्द जी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व० सिंह की मृत्यु विगद 5 अगस्त 2024 को रतनपुर मे हो गई थी।वे लम्बे अर्से से बिमार चल रहे थे।वहीं शिक्षक सर्वजीत कुमार सिंह के पहल पर प्रखण्डाधीन विभिन्न विद्यालयों के सैकडों शिक्षक शिक्षिकाओं ने विभिन्न माध्यमों से सहायतार्थ राशि परिजनो को प्रदान की।वहीं शिक्षक सर्वजीत कुमार सिंह ने कहा कि जैसा कि हमारे प्रखंड की परंपरा रही है कि कोई भी शिक्षक जिन्हें वास्तविक रूप से आर्थिक सहयोग की जरूरत होती है, हम सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और अपने सहकर्मियों को हर संभव मदद की है।यह समय की मांग और हमारी मजबूरी भी है कि हम अपने दम खम पर अपने बदौलत अपनी आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते हैं।वहीं उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में उस पुण्य आत्मा के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी यदि हम यथासंभव कुछ आर्थिक मदद कर सकें क्योंकि यह विडंबना है की इस दिशा में ना तो विभाग के द्वारा कुछ त्वरित पहल की गई और ना ही सरकार द्वारा इस दिशा में कुछ ठोस कदम उठाए जाने की संभावना प्रतीत होती है।
उन्होंने अपील किया है कि हम सभी शिक्षक अपने बल पर, अपने दम पर यथासंभव जो भी हो सके उनके परिवार के लोगों द्वारा उपलब्ध कराए गए।उनके संबंधित प्रधानाध्यापक द्वारा उपलब्ध कराए गए गूगल पे या फोन पे नंबर पर अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करने की महती कृपा करना चाहें lयह हमारे प्रखंड की परंपरा रही है और उन्होंने आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास जताया है कि सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपने जीवंत एवं संवेदनशील होने का प्रमाण निश्चित रूप से देंगे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!