सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्कूलों में धूमधाम से मनाई गई। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। एवं कई स्कूलों में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बच्चे राधा कृष्ण के का बाल स्वरूप धारण कर स्कूल पहुंचे। एक्सीलेंस स्कूल में शिक्षकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के संबंध में बताया गया गीता का सार बताया गया। स्कूलों में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ इसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सरस्वती शिशु मंदिर में जन्मोत्सव मनाया गया। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में बाल स्वरूप धारण कर कार्यक्रम शामिल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किए। इसके अलावा सुंदरलाल श्रीवास्तव मेमोरियल हाई सेकेंडरी स्कूल रजाखेड़ी, एमएलबी कन्या विद्यालय, सीएम राइज स्कूल, सागर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में भी जन्माष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक अभिभावक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
2,522 Less than a minute