
नगर निकायों की बिजली व्यवस्था में नये स्तर से सुनिश्चित हो निकाय के साथ बिजली कंपनी की भागीदारी:गरिमा
==बिजली आपूर्ति व्यवस्था में और सुधार के मुद्दे प्रधान सचिव की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में महापौर ने दिए कई महत्वपूर्ण सुझाव,
==केवल बिजली की बिलिंग तक बिजली विभाग के सीमित रहने से नगर निकायों को हो रहे दोहरे खर्च का उठाया मुद्दा,
बेतिया। बिहार भर के कई नगर निकायों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की गुरुवार की शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग मीटिंग में समीक्षा की गई। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर की अध्यक्षता आयोजित समीक्षा बैठक में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम बेतिया का प्रतिनिधित्व किया। साथ में उपनगर आयुक्त और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बिजली आपूर्ति व्यवस्था में और सुधार के मुद्दे प्रधान सचिव के साथ संयुक्त सचिव आरिफ अहसन के द्वारा सुझाव मांगे गए। जहां महापौर श्रीमती सिकारिया के द्वारा बेतिया नगर निगम सहित बिहार भर के नगर निकायों की बिजली व्यवस्था में बिजली आपूर्ति से जुडी नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ साथ निकाय स्तर पर भी निगम में लाइट के पोल सर्वे में सहयोग करने का सुझाव दिया। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि बिजली कंपनी जैसी तकनीकी एजेंसी की भूमिका नए सिरे से निर्धारित किए जाने से कुल खर्च में कमी के साथ शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में और सुधार आएगा। महापौर के इस सुझाव को लेकर उन्हें विभागीय पदाधिकारी विशेष रूप से संयुक्त सचिव आरिफ अहसन के द्वारा गंभीरता पूर्वक विचार का आश्वासन मिला। वही महापौर श्रीमती सिकारिया ने बिजली संबंधी उपकरणों के अधिष्टापन पर विभाग स्तर से जारी रोक से भी उनके नगर निगम क्षेत्र में हो रही व्यवहारिक परेशानी का मुद्दा उठाया। इस के जवाब में बताया गया कि जल्द ही नई व्यवस्था के निर्देश के साथ नया आदेश जारी किया जाएगा। वही ईईएसएल कंपनी के साथ विभाग का खत्म हो रहे करार के बाबत उक्त कंपनी के भुगतान संबंधी अनुशंसा करने के बाबत सावधानी और व्यवहारिक नजरिया अपनाने का निर्देश दिया।