A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर
Trending

आरजी कालेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामैडीकल में छात्र छात्राओं को वितरित कियेगये टेबलेट

जिला संवाददाता

आरजी कालेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामैडीकल में छात्र छात्राओं को वितरित कियेगये टेबलेट

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत प्रदेश के समस्त | कालिजों के छात्र / छात्राओं को टेबलेट वितरित किये जा रहे हैं । इसी के तहत आज आरजी कालेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामैडीकल , ममौता खुर्द , सासनी , हाथरस में जीएनएम के छात्र / छात्राओं को टेबलेट वितरित किये गये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष , हाथरस शरद माहेश्वरी , विशिष्ट अतिथि ठाकुर संदीप सिंह जादौन एवं ठाकुर अनिल जादौन पूर्व जिला मंत्री भाजपा द्वारा छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किये गये । टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिले गए । इस अवसर पर शरद माहेश्वरी ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उददेश्य छात्र – छात्राओं को डिजिटल इंडिया से जोड़ना है । उन्होंने कहा कि संस्था के चेयरमैन सौरभ वाष्र्णेय द्वारा हाथरस जनपद में उच्चस्तरीय चिकित्सा शिक्षा संस्था संचालित कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है । संस्था के चेयरमैन सौरभ वार्ष्णेय ने छात्रों को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री की युवा सशक्तिकरण योजना को सराहा और कहा कि यह युवाओं के लिये कल्याणकारी योजना है । इससे हर छात्र आधुनिक डिजिटल दुनिया से जुड कर अपने ज्ञान को और अधिक बढ़ा पायेगा । निदेशक ( प्रशासनिक ) कृष्ण वीर सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ ही युवा भाजपा नेता ठाकुर भूरा मास्टर , एवं ठाकुर अमित जादौन को अपने बेश कीमती समय में से कुछ क्षण देने एवं छात्र – छात्राओं का | मनोवल बढ़ाने के लिये उनका धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रबन्ध समिति से रेनू वार्ष्णेय एवं राजस वार्ष्णेय , निदेशक रिजुवेद गर्ग , फार्मेसी प्राचार्य डा . रघुवीर सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्ण कुमार चौहान , कपिल दीक्षित , विनय गौड , शिशिर वार्ष्णेय , एवं नर्सिंग फैकल्टी का सराहनीय योगदान रहा ।

Back to top button
error: Content is protected !!