
* मिशन थाना। बरबीघा।
* रिपोर्ट: तरुण कुमार सिंह का
* फोटो:- वंदे भारत लाइव।
* खबर विस्तार पूर्वक…
* बरबीघा। मिशन थाना।
बरबीघा नगर परिषद में पढ़ने वाला मिशन थाना अध्यक्ष और एक चौकीदार पर शराब कारोबारी के साथ मारपीट का आरोप लगाकर सोमवार की देर शाम नारायणपुर मोहल्ले के सैकड़ो लोगों ने बरबीघा रेफरल अस्पताल पर हमला बोल दिया। इस दरमियान बरबीघा रेफरल अस्पताल में पहुंचे मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी को डॉक्टर के चेंबर में छुप कर अपनी जान बचाने पड़ी। वहां पर पहुंचे आक्रोशित भीड़ में डॉक्टर के चेंबर का दरवाजा तोड़ने की भरपूर कोशिश की जब दरवाजा तोड़ने में असफल हुए तो भीड़ में अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ मचाया। इस तोड़फोड़ में बरबीघा रेफरल अस्पताल के कमरों के कई शीशे कुर्सियां तोड़ दी। बरबीघा के नारायणपुर मोहल्ला निवासी महेंद्र चौधरी का पुत्र शिवदानी कुमार फैजाबाद मोहल्ले मैं अपाचे बाइक लेकर पहुंचा था। युवक द्वारा देशी शराब पहुंचाने की सूचना मिली थी। मिशन थाना की चौकीदार ने युवक का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान शराब पहुंचाने आया युवक मोबाइल छीनकर चौकीदार से मारपीट करने लगा। पुलिस टीम ने युवक को पड़कर थाने में बंद कर दिया। बस थोड़ी देर बाद पुलिस युवक को लेकर रेफरल अस्पताल पहुंची। जहां नारायणपुर मोहल्ले के लोग भी रेफरल अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद उग्र भीड़ ने मिशन थाना अध्यक्ष के ऊपर हमला कर दिया। मौके पर पहुंची टीम ने आक्रोशित लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया। मिशन थाना अध्यक्षहमले का शिकार हो सकते थे।इसे देखते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाज कर रहे डॉक्टर आनंद ने युवक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। तब लोग हंगामा करने लगे।
इसे भी पढ़ें : जब थाना अध्यक्ष बन गए शिक्षक और बच्चों का लिया क्लास.