लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर अपराध के खिलाफ जागरूक किया गया
गोपालगंज
सूचना एवं जन-संम्पर्क विभाग के तत्वाधान में जिला प्रशासन गोपालगंज के सौजन्य के बीच साइबर सुरक्षा इत्यादि विषय पर है आज दिनांक 08 सितंबर को आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से कुचायकोट प्रखंड कलामटीहनीय पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र, बखरी पंचायत के वार्ड नंबर 01 एवं बंगालखाड़ पंचायत के हेमबरदाहा आदि स्थलों पर *लोक कल्याण संस्था आश्रम देवापुर गोपालगंज के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। जिसमें साइबर सुरक्षा से बचाव हेतु आम जनों के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मनोरंजन युक्त प्रस्तुति कर जागरूकता अभियान चलाया गया।*
साइबर सुरक्षा के माध्यम से सुरक्षित रहने के लिए समुदाय में हर समय और सभी स्तरों पर उच्च स्तर की तैयारी सुनिश्चित करने हेतु अपने मंचन से कलाकारों द्वारा जागरूक किया गया। आम जनों को नाटक के माध्यम से यह भी बताया गया कि साइबर सुरक्षा के बाद सामाजिक सहयोग जरूरी होता है ,इसलिए आपस में सामुदायिक भागीदारी होनी चाहिए।
साइबर सुरक्षा से बचाव के समय अपने सूझ-बूझ का प्रयोग कर संकट से सामना किया जा सकता है। संस्था के कलाकारों का नाटक सराहनीय रहा,सभी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।