
प्रोफेसर नफीस अहमद खान जीव विज्ञान संकाय के नए डीन नियुक्त
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर नफीस अहमद खान दो साल की अवधि के लिए जीव विज्ञान डीन नियुक्त किया गया है । प्रोफेसर खान लंबे समय से प्लांट फिजियोलॉजी पढ़ा रहे हैं और उनके नाम 20 से अधिक पुस्तकें , 210 शोध प्रकाशन और 40 पुस्तक अध्याय हैं , जिनका एच- इंडेक्स 76 है । वह 2019 से 2023 तक थॉमसन रॉयटर्सध्क्लेरिवेट एनालिटिक्स हाईली साइटेड रिसर्चर्स की आधिकारिक सूची में रहे हैं । उन्हें रिसर्च डॉट कॉम द्वारा यूजीसी करियर अवार्ड , यूजीसी – मिड करियर अवार्ड , टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड , रिसर्च एक्सीलेंस साइटेशन अवार्ड -2023 ( क्लेरिवेट एनालिटिक्स ) और प्लांट साइंस एंड एग्रोनॉमी इन इंडिया अवार्ड 2023 और 2024 से सम्मानित किया जा चुका है ।