
पंचायत समिति केरू के बीडीओ कार्यालय में एक बड़ा बदलाव हुआ है। आरटीआई कार्यकर्ता पोकर पुनिया की शिकायत के बाद बीडीओ कक्ष से एयर कंडीशनर हटा दिया गया है। यह कदम सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग की शिकायत के बाद उठाया गया है।
पोकर पुनिया ने बताया कि बीडीओ कक्ष में एयर कंडीशनर सरकारी पैसे से लगाया गया एयर कंडीशनर बीडीओ के निजी उपयोग के लिए इस्तेमाल हो रहा था। और लगते वक्त किसी भी सक्षम अधिकारी से अनुमति नहीं ली थी।बीडीओ ने अपनी मनमर्जी से सरकारी राशि का दुरुपयोग कर एयरकंडीशन कार्यालय में लगाया था ।
अब, शिकायत के बाद प्रशासन ने बीडीओ कक्ष से एयर कंडीशनर हटाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का आरटीआई कार्यकर्ता पोकर पुनिया व पंचायत समिति -केरू के लोगों ने स्वागत किया है।
इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता पोकर पुनिया की शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा एयरकंडीशन हटाने का फोटो अपलोड कर आधिकारिक जानकारी उपलब्ध कराई ।