
*पन्ना मजदूर को मिला बेशकीमती हीरा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश।* पन्ना जिला में एक गरीब मजदूर को 32.8 कैरेट का दुर्लभ और बेशकीमती हीरा मिला है। यह सरकोहा गांव की उथली
हीरा खदान में मिला है मजदूर स्वामीदीन पाल ने इसे हीरा
कार्यलय में जमा करा दिया है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ बताई जा रही। इसको नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा। उथली खदान में यह पिछले 5 सालों में सबसे बड़ा हीरा मिला है।
[yop_poll id="10"]