
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
कस्बे में मुस्लिम समाज द्वारा हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को प्रातः 8:30 बजे सभी मोमिन एकत्रित हुए,जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलुस अंजुमन मदरसा से बैंड बाजे के साथ अंजुमन सदर की सदारत में प्रारंभ हुआ, जुलुस में आगे आगे बच्चे हाथों में झंडा लिए हुए थे ,उनके पीछे , बैंड बाजा मोहम्मद साहब की शान में नात शरीफ पढ़ते हुए, उनके पीछे मोमिन कतार बनाकर चल रहे थे, जुलुस बुधवारिया गेट ,गणेश चौक, पुरानी कचहरी, नीम चौक, गंगधार गेट ,सैयद वाडी , लुहार गेट, पुराना बस स्टैंड होते हुए वापसी अंजुमन मदरसा पहुंचा, जुलूस में मोहम्मद साहब की शान में नात शरीफ पढ़ते हुए सफेद लिबास में मोमीन चल रहे थे ,जुलूस का जगह-जगह स्वागत भी किया गया , फतिया के बाद लंगर का आयोजन हुआ पुलिस की माकुल व्यवस्था रही