A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

आप नेता अजय सोनी की जनहित मुहिम से सील ठप्पा गुटका बिक्री पर सारनी क्षेत्र में लगा पूर्ण प्रतिबंध।

खबर का हुआ असर प्रशासन आया हरकत में

आप नेता अजय सोनी की जनहित मुहिम से सील ठप्पा लगा गुटका बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध

आप नेता अजय सोनी की जनहित मुहिम से सील ठप्पा गुटका बिक्री पर सारनी क्षेत्र में लगा पूर्ण प्रतिबंध।

रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे बैतूल

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी ने सराहनीय पहल करते हुए बढ़ते हुए मूंह का कैंसर और अन्य प्राण घातक बीमारी की चपेट में युवा,बच्चे,बुर्जुग,शिक्षीत, अशिक्षित,शासकीय,गैर शासकीय हर वर्ग वृद्ध स्तर पर जर्दा तंबाकू उत्पाद से स्व निर्मित अनाधिकृत गुटका के सेवन से छुटकारा दिलाने के लिए अपने सारनी क्षेत्र से अपनी अनोखी पहल की शुरुवात की जिसमें उन्होंने जिम्मेदार कोटपा विभाग के अधिकारियों को प्रेस विज्ञप्ति और उनसे फोन पर इसकी जानकारी देते हुए बताया की क्षेत्र में इस गुटका की अनाधिकृत बिक्री में प्रतिस्पर्धा के कारण कुछ लोगों ने अपने अपने गुटका की पुड़िया में अपने अपने प्रतिष्ठान का टैग मार्क सील बनाकर धड़ल्ले से लाखों रुपए का गुटका क्षेत्र में और शहर के कई छोटी छोटी दुकानो और दूसरे शहरों में बस के माध्यम से एवम् आजू बाजू ग्रामीण क्षेत्रों में खपाया जा रहा हैं इसकी लत निरंतर बढ़ती जा रही हैं जिसकी आम जनमानस की कई बार आप नेता अजय सोनी को इस सील ठप्पा की शिकायत भी प्राप्त हो रही थी उनके द्वारा अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए उन्होंने इसकी जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की जानकारी के अनुसार सारनी क्षेत्र में अब सील ठप्पा लगाकर बिकने वाला जर्दा तंबाकू मिश्रित गुटका बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग चुका है। जिसमे आम जनता भी स्वास्थ्य के प्रति उठी इस सराहनीय पहल पर आम आदमी पार्टी की प्रशंसा कर रही हैं। आप नेता अजय सोनी का कहना है की उनकी ये मुहिम आम आदमी पार्टी के नेतृत्व के साथ साथ एक निजी गैर राजनीतिक संगठन का निर्माण कर उसके माध्यम से भी वे इस जर्दा तंबाकू गुटका,धूम्रपान,अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर सारनी क्षेत्र के अलावा जिले व प्रदेश स्तर तक अब इस मुहिम को वें आम जनता के स्वास्थ्य हित में वो अपनी इस मुहिम को वृद्ध स्तर पर जारी रखेंगे।

वें आम जन मानस को भी आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी और अपने स्व संचालित निजी संगठन के माध्यम से भी इस प्राणघातक बीमारी बढ़ाने वाले उत्पाद से दूर रहने के लिए अपनी जनहित की मुहिम से भिन्न भिन्न विज्ञापनों के माध्यम से नुक्कड़ सभा के माध्यम से अपील करेंगे।

Vande Bharat Live Tv News

DEVINATH Lokhande BETUL MP

Vande bharat live tv news
Back to top button
error: Content is protected !!