
जुन्नारदेव नगर के सभी पत्रकारों ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार महोदय को सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया की चौरई के रहने वाले पत्रकार ललित डेहरिया पर हमला करने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि के साथ-साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई है। ऐसी वारदातों से पत्रकार अपने आप को डरा हुआ महसूस कर रहा है।
इस घटना को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है। उपरोक्त घटना की सभी पत्रकारों ने कड़ी निंदा किया। पत्रकार ललित डेहरिया पर हमले करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने में संजय जैन मोहम्मद ताहिर संजय जैन दुर्गेश डेहरिया मो मुजम्मिल तरुण बत्रा योगेश राठौर संतोष आमरे लक्ष्मी प्रसाद नागवंशी, प्रशांत तेलंग मोहम्मद रफीक खान रमेश सेल्के, नबी खान, सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे।