A2Z सभी खबर सभी जिले की

अपने आसपास को स्वच्छ रखना ही हमारा का प्रथम कर्तव्य

राधाकृष्ण मंदिर ऑफिसर्स कॉलोनी में स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के प्रयास को आत्मसात करें …अधिवक्ता चितरंजय

सक्ती समाचार- सक्ती जिला मुख्यालय में ऑफिसर कॉलोनी अवस्थित राधाकृष्ण मंदिर में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें में लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवम उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता व साफ-सफाई को मानव जीवन का अहम हिस्सा बताते हुए पूरे देशवासियों को आजीवन साफ सफाई के लिए प्रेरित किया।महात्मा गांधी का यह प्रेरणास्पद कदम हमारे जीवन के लिए आदर्श है। उन्होंने आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी की इस पहल को आम जन तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयत्नशील हैं और गांवों से लेकर शहर तक स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं। हम देशवासियोंं प्रधानमंत्री के इस प्रयास को आत्मसात करना चाहिए।आज इन पलों में मंदिर के आस_पास सफाई अभियान के तहत कचरे को एकत्रित कर आग लगाई गई जिसमें श्याम वारे, विकास व आशीष के साथ कॉलोनी वासियों की महती योगदान रहा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!