A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशबस्ती

बड़ी खबरें…………..03/10/24

➡लखनऊ- आज से प्रारंभ हो रहे हैं शारदीय नवरात्र, नौ दिनों तक होगी मां दुर्गा के नव रूपों की पूजा,पहले दिन होती है माता शैलपुत्री की पूजा ,मां दुर्गा का भव्य रूप से किया गया श्रंगार ,देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़,भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर ,सीसीटीवी के जरिए चप्पे चप्पे पर रखी जा रही पैनी नजर 

➡लखनऊ- राजधानी में लगातार बढ़ रहा डेंगू, मलेरिया का कहर , पिछले 24 घंटे में लखनऊ में डेंगू के 49 मरीज मिले, लखनऊ में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज , जनवरी से अबतक लखनऊ में मिले 585 डेंगू मरीज,इंदिरा नगर, अलीगंज, आलमबाग में सबसे ज्यादा मरीज , सरोजिनीनगर, बाजार खाला, ऐशबाग में मिले मरीज

➡लखनऊ- एससी आयोग के अध्यक्ष आज संभालेंगे कार्यभार, SC आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत संभालेंगे कार्यभार, भागीदारी भवन में शपथ लेने के बाद कार्यभार ग्रहण करेंगे,उपाध्यक्ष बेचन राम जीत सिंह खरवार कार्यभार ग्रहण करेंगे, आयोग के सदस्य भी शपथ लेकर कार्यभार ग्रहण करेंगे,समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण भी शामिल होंगे 

➡लखनऊ- सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर 4 इंजीनियर निलंबित , सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के अभियान में लापरवाही,सड़कों पर गड्ढे,काम की गुणवत्ता खराब होने पर कार्रवाई ,मैनपुरी के 2 सहायक अभियंता हरिओम और विनोद सस्पेंड , बलिया में सहायक अभियंता बाबर अली, के राहुल सिंह सस्पेंड

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा, यूपी एक साल में होगा गरीबी मुक्त- सीएम,गांधी जयंती पर शुरू किया जीरो पॉवर्टी अभियान ,मुख्य सचिव की ओर से सभी डीएम को रोडमैप जारी ,प्रत्येक ग्राम पंचायत में निर्धनतम 10 से 25 परिवार चिन्हित होंगे

➡बागपत- पुराने टायर और रबर गलाने की फैक्ट्री में आग, फैक्ट्री में रखे पुराने टायर, रबर और अन्य सामान जले ,आग की चपेट में आने से युवक के झुलसा , घंटो तक धू धूकर जली पूरी फैक्ट्री,मालिक ने फायर ब्रिगेड को दी आग की सूचना, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बोहला गांव की है घटना

➡ग्रेटर नोएडा – महिला हॉस्टल में बाहरी युवकों के घुसने का मामला, 4 दिन बाद भी छात्रावास लौटने को तैयार नहीं छात्राएं ,200 में सिर्फ 6 छात्राएं ही लौटी कॉलेज के छात्रावास में ,चार दिन पहले छात्रावास में हुआ था जमकर हंगामा,देर रात बाहरी युवकों के घुसने का लगाया था आरोप ,प्रशासन ने हॉस्टल में 32 CCTV कैमरे लगवाए , राजकीय महिला पॉलिटेक्निक हॉस्टल का मामला

➡नोएडा – विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा, ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा , 15 आरोपी गिरफ्तार, 18 लैपटॉप व 24 मोबाइल फोन बरामद,98 हजार की नगदी और तीन कार व दो बाइक भी बरामद ,VOIP, TFN और स्मार्ट फोन के माध्यम से करते थे धोखाधड़ी , सेक्टर-39 थाना पुलिस ने गिरोह का किया खुलासा

➡प्रतापगढ़- महिला डांसर के साथ राजस्व कर्मियों ने किया डांस, लालगंज परिसर में तहसीलदार का विदाई समारोह, डांसर की कमर में हाथ डालकर थिरके राजस्व कर्मी,अश्लील गाने पर डांसकर तहसीलदार को दी विदाई, महिला डांसर पर नोट बरसाए,रातभर हुई शराब पार्टी,समारोह यादगार बनाने के लिए डांसर बुलाई गई थी ,राजस्व कर्मियों ने रंगारंग कार्यक्रम का किया आयोजन ,महिला डांसर की कमर में हाथ डालकर थिरके कर्मचारी, प्रतापगढ़ के लालगंज में तहसीलदार का विदाई समारोह

➡बहराइच – वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ दूसरा खूंखार तेंदुआ, बीती रात अयोध्या गांव की वृद्धा पर किया था हमला, हमला करने वाला तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद,कतर्नियाघाट के आसपास आतंक का पर्याय बना था तेंदुआ, तेंदुए को पकड़ने के लिये वन विभाग ने लगाया था पिंजरा,दहशत के साये में जी रहे ग्रामीणों ने ली राहत की सांस ,डॉक्टरों की टीम करेगी पकड़े गए तेंदुए की मेडिकल जांच , उच्चाधिकारियों के निर्देश पर भेजा जाएगा सुरक्षित स्थान

➡नोएडा – इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने का मामला, गैंग का मास्टरमाइंड चढ़ा साइबर क्राइम पुलिस की हत्थे , आदाब आलम नाम के साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार,आरोपी साथी अजय कुमार के साथ मिलकर करता था ठगी , आरोपी एनसीआर के लोगों को बनाता है ठगी का शिकार ,फरार चल रहे आरोपी अजय की तलाश में जुटी साइबर क्राइम ,नोएडा में रहने वाली एक महिला से ठगे थे 32,44,968 रुपए ,पुलिस ने महिला के बैंक खाते में 24,87,146 रुपए कराए वापस , सेक्टर -36 साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गैंग का किया खुलासा

➡ग्रेटर नोएडा – जेवर एयरपोर्ट में एविएशन,MRO हब का शुरू होगा अधिग्रहण ,संचालन समय तय होने के बाद अधिग्रहण की तैयारी ,1080 परिवारों से करी जाएगी 1365 हेक्टेयर ज़मीन अधिग्रहीत ,सभी परिवारों को मादोलपुर और फलेंदा में विस्थापित ,MRO में विमानों के पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग,मरम्मत का यूनिट बनेगी , 17 अप्रेल 2025 को पहली उड़ान उड़ाने का रखा गया लक्ष्य

➡रायबरेली- NHAI विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा, जलमग्न हुई सड़के,पानी से हो रहा राहगीरों का आवागमन,विभाग ने नाले को दिया पाट, पानी निकालने का रास्ता नहीं ,प्रतापगढ़ व कानपुर जनपद को जोड़ता है मार्ग,स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से की है कई बार शिकायत , जगतपुर कस्बे के मुख्य चौराहे से लक्ष्मण मार्ग का मामला

➡आगरा – नो एंट्री में बस रोकना पुलिस को पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस के साथ लोगों ने की मारपीट, चालक परिचालक समेत चार लोगों ने की मारपीट,बस सवार लोगों ने पुलिस पर भी लगाया आरोप ,लोगों ने पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया, पुलिस संग अभद्रता और हाथापाई का वीडियो वायरल,चालक समेत चार लोग पुलिस हिरासत में लिए गए , थाना सदर क्षेत्र के रोहता नहर के पास की घटना 

➡अयोध्या- आरोपी सपा नेता मोईद खान की मुश्किलें नहीं हो रही कम, मोईद खान के खिलाफ अब जालसाजी का मुकदमा दर्ज,गलत तरीके से बैंक को दिया था किराए पर ,प्राधिकरण द्वारा नोटिस देने के बाद बैंक हुई जानकारी,पीएनबी के भदरसा शाखा प्रबंधक थाना पूराकलंदर में दी तहरीर , मोइद के ऊपर गैंगरेप व गैंगस्टर का पहले से दर्ज है केस

➡मेरठ- बेटी का शव लेकर जा रहे ड्राइवर ने मारी टक्कर,सड़क किनारे खड़े दो लोगों को कार से रौंदा,घसीटा ,टक्कर होने के बाद दोनों कार के बोनट में फंस गये ,दोनों की मौत होने पर कार छोड़कर भागा ड्राइवर,ड्राइवर ने पुलिस को दी हादसे की सूचना ,6 महीने की बेटी का शव हरिद्वार ले जा रहा था ड्राइवर , एनएच-58 पर शोभापुर गांव के पास हुआ हादसा

➡कन्नौज – चलती कार में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग, कार सवारों ने कूदकर बचायी अपनी जान, स्थानीय लोगों ने आग लगी कार पर पाया काबू, कानपुर से गुड़गांव जा रहा था परिवार, बरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी की घटना

➡मेरठ – लोहिय़ानगर में युवक से 1.5 लाख लूट का मामला, पुलिस ने एनकाउंटर में एक लुटेरा किया गिरफ्तार, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार, घायल बदमाश के पास से 65 हजार रूपये बरामद, लोहियानगर के बिजली बंबा बाईपास पर मुठभेड़

➡गोरखपुर- गुरु गोरक्षनाथ पीठ में आज से मां आदिशक्ति की पूजा, गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर में CM योगी करेंगे कलश स्थापना, शाम 5 बजे शक्ति मंदिर में कलश स्थापना करेंगे सीएम,10 दिन के विशेष अनुष्ठान का आज से होगा शुभारंभ,सुबह, शाम नवरात्र में प्रतिदिन होंगे पूजा पाठ और आरती , 10 अक्टूबर को सीएम योगी पूजन और हवन करेंगे

➡इजरायल- इजरायल के तेल अवीव पर ड्रोन से अटैक, एक ड्रोन को इजरायली सेना ने रोका, दूसरा ड्रोन खुले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया

➡दिल्ली- कार शोरूम में फायरिंग का मामला, एक आरोपी हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार,आरोपी दीपक अंतरराष्ट्रीय स्तर का किकबॉक्सिंग प्लेयर ,नारायणा में कार शोरूम में फायरिंग की गई थी , दीपक ने साथियों के साथ मिलकर रंगदारी मांगी थी, दीपक का रोहतक में किक बॉक्सिंग का कोचिंग सेंटर है

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!