बाल मित्र ग्रामों में गांधी और शास्त्री जयंती पर निपुण मेले का आयोजन।
(राजगढ़ अलवर):- थानागाजी- कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के अंतर्गत संचालित बाल मित्र ग्राम योजना के तहत 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गढ़बसई,हींसला,चुरानी,गढ़ी, लादूवास और बांदरोल के राजकीय विद्यालयों में उत्सव समारोह आयोजित किए गए।
इन समारोह के दौरान विद्यालय प्रबंधन की ओर से बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल और पोस्टरों के माध्यम से निपुण मेला आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बच्चों ने महात्मा गांधी के जीवन और उनके द्वारा किए गए सामाजिक सुधारों जैसे छुआछूत और भेदभाव मिटाने के प्रयासों पर प्रकाश डाला। साथ ही नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलकर बाल मजदूरी और बाल शोषण के खिलाफ किए जा रहे वैश्विक प्रयासों का उल्लेख भी किया गया।
इस कार्यक्रम में चुरानी के प्रधानाचार्य रिछपाल मीना,गढ़बसई से प्रधानाचार्य दीपचंद जाट,संतोष शर्मा,जीवनराम,लेखराज सैनी, हींसला से भरतराम शर्मा और सुनील सैनी,गढ़ी से किशोर सिंह, रोहिताश कुमार,बलराम रैगर , हजारीलाल,नंदलाल,लादूवास से जितेंद्र कुमार,भूपसिंह जाट,कविता, जयप्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने समाज के कमजोर और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए महात्मा गांधी और कैलाश सत्यार्थी द्वारा किए गए योगदान को सम्मानपूर्वक याद किया। मिडिया कर्मी नागपाल शर्मा को यह जानकारी व्हाट्सएप द्वारा रितिक शर्मा द्वारा दी गई।