
13 खाद्य पदार्थों के मेरे गए नमूने 12 किलो ग्लूकोस सीज़
त्योधरों पर मिलावट की आंशका को लेकर खाद्य सुरक्षा व आऔषधि प्रशासन ( एफएसडीए ) की कारवाई जारी है । को में 13 प्रतिचारुवार कोखाशहर मैफली , पदाथों के नमूने भरे गए । खैर क्षेत्र के गणेशपुर में चार खाद्य पदार्थों के नमूने भरने के साथ ही 12 किलो ग्लूकोज सील किया गया । सहायक आयुक्त खाद्य- 2 डा . दीनदयाल यादव के मुताबिक महावीरगंज में ओमप्रकाश के यहां से मखाना , सत्यप्रकाश के यहां से मूंगफली दाना , नगला मान सिंह में ओमेंद्र के यहां से समा चावल , खैर के गणेशपुर में तस्लीम खां के यहां से पनीर , मिश्रित दूध , सोयाबीन मिल्क व ग्लूकोज चार नमूने भरे गए । महरावल से नरेंद्र पाल सिंह के यहां से साबूदाना , सुरक्षा विहार में हरीश कुमार अग्रवाल के यहां से साबूदाना , कृष्णा काम्प्लेक्स आगरा रोड से प्रमोद कुमार के यहां से काला नमक , आगरा रोड पर अखलाल के यहां से सेंधा नमक , रामघाट रोड पर केएफसी सिटी माल से मैदा व चिकिन पार्पकान के नमूने भरे गए ।