A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमहाराष्ट्र
Trending

शिवसेना UBT ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए एक और सूची जारी की, 15 + 3 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

शिवसेना यूबीटी ने वर्सोवा से हरून खान, घाटकोपर पश्चिम से संजय भालेराव और विले पार्ले से संदिप नाईक.. 83 प्रत्याशियों की सूची जारी

संवाददाता विशाल लील की रिपोर्ट

Maharashtra Shiv Sena UBT Candidates List 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने तीन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में शिवसेना यूबीटी ने वर्सोवा से हरून खान, घाटकोपर पश्चिम से संजय भालेराव और विले पार्ले से संदिप नाईक को टिकट दिया है.

शिवसेना यूबीटी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए 18 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी की सूची में वर्सोवा से हारुन खान, घाटकोपर पश्चिम से संजय भालेराव, विले पार्ले से संदीप नाईक, शिवडी से विधायक अजय चौधरी, भायखला से मनोज जामसुतकर और वडाला से श्रद्धा जाधव का नाम शामिल है। वर्सोवा सीट को लेकर महाविकास आघाडी में कोई फैसला नहीं हुआ है, परंतु उद्धव सेना ने उससे पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसका वर्सोवा कांग्रेस की ओर से भारी विरोध हो रहा है। शनिवार को उद्धव सेना ने पहले 15 उम्मीदवार का नाम घोषित किया। कुछ घंटे के बाद ही तीन और नाम का ऐलान किया। इससे पहले पार्टी ने 23 अक्टूबर को पार्टी ने 65 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। अब तक पार्टी 83 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। गौरतलब है कि महाविकास आघाडी के सीट बंटवारे में 85-85-85 का फार्मूला उद्धव सेना, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी के बीच तय हुआ था। उद्धव सेना ने अब तक 83 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। शनिवार को पार्टी ने पार्टी ने धुले शहर से अनिल गोटे, चोपड़ा से राजू तड़वी, जलगांव शहर से जयश्री महाजन, बुलढाणा से जयश्री शेलके, दिग्रस से पवन जायसवाल, हिंगोली से रूपाली पाटिल, परतुर से आसाराम बोराडे, देवलाली से योगेश घोलप, कल्याण पश्चिम से सचिन बासरे, कल्याण पूर्व से धनंजय बोडारे, श्रीगोंदा से अनुराधा नागवाड़े, कणकवली से संदेश पारकर को प्रत्याशी बनाया है।

वर्सोवा मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट के अंतर्गत है. यहां से बीजेपी की भारती लावेकर ने पिछला दो चुनाव जीता है. वर्सोवा से अभी महायुति ने प्रत्याशी नहीं उतारा है. विले पार्ले भी बीजेपी की सीट है. मुंबई उत्तर लोकसभा सीट के अंदर मौजूद इस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पराग अलवानी ने चुनाव जीता था. बीजेपी ने लगातार तीसरी बार यानी 2024 चुनाव में भी पराग अलवानी को यहां से टिकट दिया है.

महायुति और महाविकास अघाड़ी में अब तक इतनी सीटों पर उतारे गए प्रत्याशी

शिवसेना ने अब तक अपने 83 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 65 नाम थे जिसमें आदित्य ठाकरे को वर्ली से उतारा गया है. दूसरी सूची भी आज ही जारी की गई थी जिसमें 15 नाम हैं. अब तक महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस 71 और एनसीपी एसपी 67 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है. महायुति में बीजेपी ने 99, शिवसेना ने 45, और अजित पवार की एनसीपी ने भी 45 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. यानी महायुति ने अब तक 189 और महाविकास अघाड़ी 221 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है.

Vishal Leel

Sr Media person & Digital Creator
Back to top button
error: Content is protected !!