
सीतामढ़ी :-प्राथमिक विद्यालय छोटी सिंहवाहिनी में बाल दिवस धूम धाम से मनाया गया सीतामढ़ी। देश के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के जन्म दिवस 14 नवंबर गुरुवार को बाल दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। सोनवरसा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय छोटी सिंहवाहिनी में बच्चों द्वारा चाचा नेहरू की याद में विशेष रूप से बाल दिवस मनाया गया और चाचा नेहरू के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें याद किया गया । विद्यालय की सहायक शिक्षिका रंजीता कुमारी के नेतृत्व में बच्चों को पंडित जवाहर लाल नेहरू का गेटअप तैयार कर लघु नाट्य रूपांतरण का आयोजन कर चाचा नेहरू के व्यक्तित्व और बच्चों के प्रति उनके प्रेम और स्नेह की कई कहानियां सुनाई गई। बाल दिवस के इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को विशेष रूप से मध्यान भोजन की व्यवस्था की गई और शिक्षक संग बच्चों ने भोजन किया। इस अवसर पर शिक्षिका रंजीता कुमारी द्वारा छात्र छात्राओं के बीच बचपन काल के महत्व को समझाया गया इतना ही नहीं प्रेम, स्नेह और सौहार्द को आत्मसात कर जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करने की नसीहत दी। मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीतू कुमारी, शिक्षिका रंजीता कुमारी, नीलू कुमारी, चंदा भारती मौजूद थी।