भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आनलाईन भुगतान करने वाले उपभोक्ताओ को नई सौगात दी है। यह नई सुविधा उन यूजर्स के लिए है जो फीचर फोन से आनलाईन भुगतान करते है। अगर आप भी यूपीआई भुगतान करने के लिए 123पे फीचर का उपयोग करते हैं तो अब दस हजार रूपय तक की रकम का आनलाईन भुगतान पायेगें। इसके पहले यह सीमा पांच हजार रूपय तक थी। यूपीआई ने 123पे सर्विस का यह नया नियम 01जनवरी 2025 से लागू हो जायेगा। इससे मौजूदा फीचर फोन उपयोग करने वाले यूजर्स को इसका लाभ मिल सकेगा। यूपीआई 123पे फीचर की शुरूआत मार्च 2022 मे हुआ था।।यूपीआई 123पे फीचर का उपयोग बिना इंटरनेट के आनलाईन लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है। शुरूआत मे यूपीआई वॉलेट पर लिमिट 2,000रूपय थी जिसे बढ़ाकर कर 5,000रूपय किया गया था। अब इसे और बढ़ाते हुए 10,000 रूपर कर दिया गया है।
2,501 Less than a minute