सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। कलेक्टर संदीप जी आर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत मिलावट खोरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पुलिस विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए मिलावट करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत मेडिकल स्टोर की भी जांच करें। जहां पर नशे वाली दवाइयां बेची जा रहीं हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर सील किए जाएं। इसी प्रकार संपूर्ण जिले में और दूरस्थ ग्रामों में झोलाछाप डॉक्टरों पर भी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। ऐसे डॉक्टर्स द्वारा आमजन की सेहत और स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जाता है। जानकारी के अभाव में सामान्य व्यक्ति सही उपचार मिलने से वंचित रह जाते हैं। अतः ऐसे सभी डॉक्टर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि एक अभियान चलाकर मिलावट करने वालों पर कार्रवाई शुरू करें जिससे कि जिलेवासियों को स्वच्छ एवं साफ खाद्य पदार्थ प्राप्त हो सकें। इसी प्रकार सही और मानक स्तर की दवाइयां भी प्राप्त हों यह भी सुनिश्चित करें।
2,512 Less than a minute