A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

योगी के जादू से राजनीतिक समीकरण में पड़ा खलल, भाजपा भगवा लहराने में रहा सफल कटेहरी विधान सभा सीट पर खिला कमल*

*योगी के जादू से राजनीतिक समीकरण में पड़ा खलल, भाजपा भगवा लहराने में रहा सफल कटेहरी विधान सभा सीट पर खिला कमल*

अयोध्या/अम्बेडकरनगर। विधानसभा क्षेत्र कटेहरी उपचुनाव भले ही भाजपा की जीत हुई है परंतु प्राप्त मत के अंतर को देखते हुए भाजपा 104091, सपा 69577, बसपा 41647 का राजनीतिक विश्लेषण से यह पता चलता है कि विपक्षी पार्टियों के जनाधार कम नहीं हुए हैं बसपा का गढ़ माना जाने वाला अम्बेडकर नगर जिला बसपा सुप्रीमो मायावती का चुनाव के समय एक भी जनसभाएं संबोधित ना करना कहीं ना कहीं चौंकाने वाला साबित होता है बसपा उम्मीदवार अमित वर्मा के लिए मुसीबतें खड़ा कर देने वाला रहा वहीं सपा के लोकसभा सांसद लाल जी वर्मा की पत्नी श्रीमती शोभावती वर्मा को भाजपा के परिवारवाद के नारे से जनता में अविश्वास का कड़ा संदेश देने में कामयाब रहा।
कटेहरी विधानसभा सीट से वर्ष 1911 में भाजपा के अनिल तिवारी ने जीत हासिल की थी , 1993 में दोबारा चुनाव लड़े लेकिन बसपा के प्रत्याशी रामदेव वर्मा से हार का सामना करना पड़ा इस प्रकार भाजपा के लिए कटेहरी सीट को जीतना एक प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था इस उपचुनाव में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगीआदित्यनाथ जी ने जहाँ अपनी पूरी ताकत के साथ ताबड़तोड़ जनसभाएं करके अपने जादुई खेल से नौ मे से सात सीटे जीतने में कामयाब हुए वही लगभग तीन दशको बाद कटेहरी विधान सभा सीट में ऐतिहासिक जीत दिलाकर 33वर्ष बाद 33हजार वोटो के अंतर से एक इतिहास रच डाला।

वन्देभारत लाइव टीवी न्यूज के साथ डिस्ट्रिक्ट हेड कैलाश नाथ तिवारी की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!