A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछिंदवाडाजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

*मंडला में नमामि नर्मदा सेवा अभियानः* स्टेडियम में श्रमदान कर चलाया स्वच्छता अभियान, ग्राउंड की लेवलिंग और मिट्टी भराई

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़🌐

मंडला MP हेमंत नायक✍️

Breaking news:-मंडला में नमामि नर्मदा सेवा अभियान के तहत शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें जिला प्रशासन के आव्हान पर प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार सहित आमजनों ने स्टेडियम ग्राउंड में श्रमदान कर कचड़ा एकत्र कर साफ सफाई की। साथ ही लेवलिंग और मिट्टी भराई भी की गई।

दरअसल नमामि नर्मदा सेवा अभियान प्रशासन की एक नई पहल है। जिसके तहत आमजनों की भागीदारी से नर्मदा नदी और उनके तटों सहित सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से हर शनिवार श्रमदान कर साफ सफाई की जा रही है।

इस दौरान कलेक्टर ने नपा सीएमओ को स्टेडियम को स्वच्छ रखने और गंदगी फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नपा अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, सीईओ श्रेयांश कूमठ, नपा सीएमओ गजानन नाफड़े, तहसीलदार अजय श्रीवास्तव, खेल अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, रोहित बड़कुल, जयदत्त झा सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार सहित आमजन उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!